वाराणसी, जनवरी 9 -- बाबतपुर, संवाद। एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के दौरान बुधवार रात मिट्टी से लदे डंपर की टक्कर से गांव में कई बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे एयरपोर्ट और आसपास के आधा दर्जन गांव अंधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने डम्पर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह वाहन छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्माण कार्य मनमाने तरीके से किया जा रहा है। उनका आरोप है कि सरकारी मिट्टी को रात में अवैध रूप से डम्पर में भरकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार डम्पर रात में तेजी से दौड़ते हैं और कई चालक नशे में रहते हैं, जिससे हादसों का जोखिम बना रहता है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मंगारी के अवर अभियंता ने वाहन नंबर के आधार पर फूलपुर थाने में...