औरैया, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने डंपर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक शहर के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुहल्ला बनारसी दास निवासी सुधीर कुमार मौर्य पुत्र श्रीकृष्ण मौर्य एचडीएफसी बैंक की मैन शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे वह स्कूटी से अपने डॉक्टर भाई से मिलने मुरादगंज जा रहे थे। जैसे ही वह करमपुर के समीप रेवा कोल्ड स्टोरेज के सामने हाईवे पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक घसीटते हुए कुचल दिया। हादसे में सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचन...