चंदौली, दिसम्बर 31 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद शहाबगंज चंदौली मार्ग पर कांटा गांव के समीप बुधवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से एक बैंक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। विधायक कैलाश आचार्य ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया। चकिया क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के छोटे भाई 27 वर्षीय अंकित सकलडीहा स्थित एचडीएफसी बैंक में नौकरी करते हैं। प्रतिदिन की तरह वह अपनी बाइक से बैंक ड्यूटी जा रहे थे। कांटा गांव के समीप भारतमाला परियोजना में मिट्टी की ढ़ुलाई कर रही तेज रफ्तार डंपर ने सामने से उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैंक कर्मी के हेलमे...