कानपुर, दिसम्बर 22 -- शिवली। बैरी-मैथा मार्ग पर सोमवार सुबह कोहरे में रामगंगा नहर पुल के पास बाइक सवार तीन छात्र डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों परीक्षा देने के लिए मैथा स्टेशन के पास संचालित एक डिग्री कालेज में जा रहे थे। तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी शिवली लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्रों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। ग्राम सुजान नेवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर के रहने वाले वैभव सिंह अपने साथियों राजारामपुर निवासी सत्यम विश्वकर्मा व धर्मेंद्र सिंह उर्फ ध्रुव के साथ सोमवार को सुबह परीक्षा देने के लिए मैथा स्टेशन के पास संचालित पीएल यादव डिग्री कालेज में जा रहे थे। बैरी-मैथा मार्ग पर राम गंगानहर पुल के पास घने कोहरे में उनकी बाइक आगे जा रहे डंपर के अचानक ब्रेक लेने से उसमें टकरा गई। दुर्घ...