उन्नाव, अक्टूबर 10 -- बीघापुर। दिन-रात मिट्टी ओवरलोड डंपरों की धमाचौकड़ी से तहसील क्षेत्र के पक्के मार्ग अब कच्चे दिखने लगे हैं। ओवरलोड परिवहन पर न खनिज, परिवहन और प्रशासन आंख मूंदे हैं। इससे 10 से अधिक व्यस्त सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इन मार्गों से आमजन जान हथेली पर डाल गुजरते हैं। आएदिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे के निकट के पक्के संपर्क मार्ग डंपरों से मिट्टी ढुलाई के चलते कच्चे मार्गों का स्वरूप ले चुके हैं। इनमें से कई मार्ग लोक निर्माण विभाग ने पिछले साल गड्ढामुक्त कराया था। अधिकारियों ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण ठेका देश के जाने-माने उद्योगपति के पास है। एक्सप्रेस-वे अधिकारियों को ध्वस्त हुए संपर्क मार्ग की मरम्मत करने का कार्य करना चाहिए। बीघापुर थाना अंतर्गत पाली, घाटमपुर, पुरवा-गढ़ाकोला म...