फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- मोहम्मदाबाद। पूर्व पीआरडी जवान राजेश कठेरिया की डंडे और पत्थर मारकर हत्या की गई थी। हत्या में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश में संभावित स्थानों पर छापे मारे। घटना से परिवार के लोग परेशान है। गैसिंगपुर निवासी प्रेमचंद्र कठेरिया ने गांव के ही अजीत और राजेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उनके पुत्र राजेश कठेरिया को 11 जनवरी की रात 8 बजे मेरे गांव के अजीत बाथम व राजेश बाथम घर के पास से ही पकड़ ले गये। उस पर ई रिक्शा चार्जर को चुराने का आरोप लगा जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अपने साथ पिकअप में बैठाकर ले गये। गांव के कई लोगों ने उसे ले जाते देखा भी गया। मेरा पुत्र रात भर घर नहीं आया। जब मैं अजीत और राजेश के घर गया तो इन लोगों ने बताया...