गढ़वा, जनवरी 19 -- डंडई, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत तसरार जमुआ बांध पर सोमवार को पेड़ से झूलता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। युवक की पहचान पंचायत के महुदंड गांव निवासी बुटाई भुइयां का 30 वर्षीय पुत्र रमेश भुइयां के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक सोमवार सुबह आठ बजे गांव के ही ईंट भट्ठा में काम पर जाने की बात कहकर वह घर से निकला था। उसी बीच उसका शव जमुआ बांध के एक पेड़ पर लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। उसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी और उसके बेटा का कहना है कि वह भी साथ में ईंट भट्ठा पर काम करते थे। उससे उनकी आजीविका चलता था। हम लोगों के बीच किसी भी तरह की आपसी विवाद नह...