नई दिल्ली, जुलाई 11 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिका से प्रत्यर्पित अवैध भारतीय प्रवासियों से जुड़े 'डंकी रूट' मामले की धन शोधन जांच के सिलसिले में पंजाब, हरियाणा में शुक्रवार को फिर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मनसा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र और करनाल में सात स्थानों पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि ये छापे नौ जुलाई को दोनों राज्यों में 11 स्थानों पर की गई कार्रवाई के दौरान प्राप्त 'विश्वसनीय सूचनाओं पर आधारित हैं। सूत्रों के अनुसार मानव तस्करों ने भारत के बाहर अवैध रास्तों की व्यवस्था करने के लिए डॉनकर्स (मानव तस्करी के मार्ग उपलब्ध कराने वाले दलालों) के साथ मिलीभगत की थी। ईडी ने कहा कि यह पाया गया है कि अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों को ट्रैवल एजेंटों और बिचौलियों द्वारा धोखा दिया गया था, जो उन्...