बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में शनिवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनुरंजन कुमार ने की। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे सफाई कार्य के साथ साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा की गई। पैडल रिक्शा एवं ई रिक्शा की मरम्मति, सामुदायिक सोख्ता का निर्माण, कम्पोस्ट खाद निर्माण, स्वच्छता कर्मियों के बकाये मानदेय के भुगतान तथा यूजर चार्ज संग्रहण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिये गये। डोर टू डोर कचड़ा उठाव तथा पंचायतों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर भी जरूरी निर्देश पंचायत सचिव को दिये गये। मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक प्र...