बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया/चौतरवा। चौतरवा थाना के परसौनी चौक के समीप अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से पड़री गांव निवासी योगेन्द्र कुशवाहा की पत्नी रीता देवी (55) की मौत हो गयी। जबकि उनकी बहू पूजा देवी (30) व गांव की रहने वाली मुस्मात जोनिया (52) मामूली रुप से जख्मी हो गयी। घटना शनिवार की रात 10 बजे की है। पिकअप को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पड़री गांव निवासी रीता देवी अपनी बहू तथा एक अन्य महिला के साथ परसौनी चौक स्थित साइबर कैफे में पैदल जा रही थी। उसी दौरान चौतरवा की तरफ से लौरिया जा रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। जिससे रीता देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद रीता के शव को उनके पुत्र पिंटू कुशवाहा को सौंप दिया गया...