गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे बस पड़ाव पर बीते बुधवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से घायल युवक ने ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायल युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी रेयाजुद्दीन ने प्राथमिकी में बताया है कि वह बाइक से कुचायकोट थाना क्षेत्र के कवलाचक गांव निवासी अर्जुन कुमार मांझी के साथ गोपालगंज जा रहा था। थावे डायट के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में रेयाजुद्दीन के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अर्जुन कुमार मांझी का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हि...