बगहा, जुलाई 12 -- न पहिया ठेला पर बालू गट्टिी और सीमेंट की बोरी को लाद कर खींचते ठेला चालक बेहद कम मजदूरी में काम करने को मजबूर हैं। नगर के राज ड्योढी स्थित बालू और गट्टिी के दुकानदारों के पास सुबह से शाम तक ठेला लगाकर ये भाड़े का इंतजार करते हैं। तीन पहिए ठेले पर बालू और गट्टिी को लाद कर ठेला चालक नर्मिाण में उपयोग आने वाले सामानों को लोगों के घर-घर पहुंचते हैं। ठेला चालकों का कहना है कि इतना वजनदार सामान घर पर पहुंचने के बावजूद उन्हें दिनभर में मुश्किल से वह 300 से 400 तक ही मजदूरी मिल पाती हैं जबकि ठेला को खींचने बहुत ही मुश्किल का काम है। ठेला चालक मैनेजर मियां और गंगा महतो बताते हैं कि चाहे वह ई रक्शिा हो, रक्शिा हो वह दो से चार आदमी को बैठा कर आगे बढ़ता है रक्शिावाला मुश्किल से दो आदमी को खींचता है। ई-रक्शिा में मशीन के सहारे और ऑटो...