उरई, जनवरी 24 -- उरई। खेत में जबरन विद्युत पोल लगाए जाने को लेकर पीड़ित महिला ने ठेकेदार के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की है। महिला का कहना है कि खेत के बीचोबीच विद्युत पोल लगाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए मामले की जांच कराकर पोल हटवाया जाए। कोटरा निवासी महिला चंदा देवी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी मौजा हिलगना में स्थित कृषि योग्य भूमि है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जबरन खेत के बीच विद्युत पोल लगाया जा रहा है। मना करने के बावजूद ठेकेदार नहीं मान रहा है। इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि खेत में विद्युत पोल लगाए जाने से पशुओं व किसानों की जान को खतरा बना हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। महिला ने डीएम से मामले की जांच कराकर खेत से विद्यु...