बोकारो, सितम्बर 16 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। ठेका मजदूरों को 60 साल की नौकरी की गारंटी करने व समान काम का सामान मजदूरी देने की मांग को लेकर बुधवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले ठेका मजदूरों ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया। जिसमें मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीनने पर रोक लगाने व मशीन शॉप, इंगोट मोल्ड फाउंड्री, ट्रैफिक में काम से बैठाए गए ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर काम पर वापस करने की अपनी मांगों को बुलंद किया। मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा इंगोट मोल्ड फाउंड्री के ठेका मजदूरों को आईएमएफ प्रबंधन द्वारा वर्षों से कार्यरत मजदूरों को काम रहते 24 जुलाई तक का टेंडर रहते हुए 20 मजदूरो को व 24 जुलाई से 29 मजदूरो को काम से बैठा देने के कारण मजदूरों के साम...