हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- ऑन ड्यूटी कार्यालय के अंदर रील बनाकर ठुमके लगाने वाले चार में से दो कर्मचारियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से ऑफिस टाइम में रील बनाने वाले कर्मियों में हड़कंप है। बता दें कि बीती 23 दिसंबर को जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत चार कर्मचारियों की वीडियो रील सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। हालांकि इसमें दो कर्मचारी ज्यादा उत्साहित होकर रील बना रहे थे। जिन्हें जांच के बाद निलंबित किया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग चित्रकूटधाम मंडल बांदा सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरूप सेन और कनिष्ठ सहायक साधना देवी को निलंबित कर दिया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि उक्त कार्मिकों द्वारा राजकीय कार्यों में घोर शिथिलता, स्वयं एवं विभाग की गरिमा के विरुद्ध कार्य किए जा...