अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ठिठुरन भरे मौसम के बीच धूप की दस्तक राहत दे रही है। बुधवार को भोर में गलन और सिहरन ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन का असर बना रहा। हालांकि, करीब आठ बजे जैसे ही सूर्यदेव ने दस्तक दी, मौसम के तेवर धीरे-धीरे नरम पड़ने लगे। धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन हवा में मौजूद ठंडक पूरी तरह कम नहीं हुई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 05.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप की गरमाहट ने वातावरण में हल्की गर्मी घोली, जिससे बाजारों और सड़कों पर रौनक बढ़ती दिखी। पार्कों और खुले स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह धूप सर्दी से राहत देने वाली साबित हुई। अधिकतम तापमान बढ़ोतरी के साथ 20.2 डि...