मुंगेर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। चार दिनों से बढ़ती ठंड में जहां गरीब, बेसहारा और मजदूरों का जीना मुहाल हो गया है, वहीं इसी ठिठुरती ठंड में लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी ने मानव सेवा अभियान की शुरूआत कर दी है। सोमवार को लांयस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सारोबाग, बरमसिया एवं बरमननी गांव के जरूरतमंदों के बीच पहुंचे और 150 गरीबों, निर्धनों व बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस बावत क्लब के जोन चेयरपर्सन रंजीत प्रसाद ने कहा कि हरसाल की तरह इस बार भी लायंस मानव सेवा अभियान की शुरूआत की है। गरीबों, निर्धनों व बेसहारों को कंबल वितरण कर राहत पहुंचाने में क्लब के सदस्यगण जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं होती है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष कमल लाल सिडनी, पूर्व सचिव मनीष कुमार, ओमप्रकाश आर्य, मंज...