फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- जहानगंज, संवाददाता प्रतिबंधित गेमिंग एप से लेन देन के आरोप में बलरामपुर में पकड़े गये निर्मल कुमार बड़े ठाठवाट से गांव आता था। एक साल से वह घर नहीं आया था। उसके पकड़े जाने से गांव के लोग भी हैरान हैं। जहानगंज थाने के बहोरा गांव निवासी पेशकार राजपूत का बेटा निर्मल कुमार के बलरामपुर में जब पकड़े जाने की खबर आम हुयी तो ऐसे में इस क्षेत्र में भी उसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी। पिता ने बताया कि बेटा पांच साल पहले गांव से लखनऊ के लिए चला गया था। वहां वह गलत संगत में पड़ गया। बेटे ने जानकारी दी थी कि वह नौक री करता हैऔर साथ ही साथ ठेकेदारी भी कर रहा है। इससे कोई शक नही हुआ। जब भी वह घर आता था तो ठीक ठाक हालत में आता था। कभी सोचा भी नहीं था कि बेटा ऐसे पकड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि बेटे के पकड़े जाने की जानकारी उन्हें मिल च...