गंगापार, जनवरी 14 -- हर साल की तरह मकर संक्रांति के मौके पर धोकरी गांव में मेले का आयोजन किया गया। मेले में पहुंचे लोगों ने शिवपाल सिंह द्वारा प्रयोग किए जाने वाले मुकदर पर हाथ आजमाए। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। किदवंती के अनुसार जमींदार व अपने समय के नामी पहलवान ठाकुर शिवपाल मजबूत कद काठी के थे। कुश्ती में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता था। उनके द्वारा व्यायाम के लिए प्रयोग में लाए जाने वाला बड़ा मुकदर इतना भारी है कि कोई भी इसको भांज नहीं पाया है। मेले के मौके पर उस समय उनके द्वारा व्यायाम में प्रयोग किये जाने वाले सामानो की प्रदर्शनी लगती हैं। मेला कई तरह की दुकानों से सजा रहता है। मेले में सुरक्षा को लेकर सैदाबाद चौकी इंचार्ज गौरव तिवारी अपने सहकर्मियों के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर नीरज सिंह, अज...