मुंगेर, मई 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थानान्तर्गत महमदा स्थित ठाकुरबाड़ी में गढ़ीरामपुर के ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के लोगों द्वारा राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने और ठाकुरबाड़ी की घेराबंदी का विरोध महमदा के लोगों ने किया। रविवार की देर रात करीब 9 बजे विरोध करते हुए लोगों ने ठाकुरबाड़ी का चबूतरा और चाहरदिवारी का दीवार तोड़ दिया। इससे आक्रोशित होकर गढ़ीरामपुर के कई लोग ठाकुरबाड़ी के समीप पहुंचे। देखते ही देखते महमदा और गढ़ीरामपुर के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच किसी ने ट्रांसफार्मर से लाइन काट दिया और रात के अंधेरे में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इस दरम्यान फायरिंग की भी घटना हुई। मारपीट और पत्थरबाजी में 6 लोग घायल हुए। सभी को इलाज केलिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद,...