अमरोहा, जून 15 -- मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में शहर निवासी छोटा हाथी चालक इरशाद की मौत हो गई। सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम करते वक्त तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन से उसकी टांगें कुचल गई। हादसे में गंभीर घायल हुए इरशाद को परिजन निजी अस्पताल लेकर भी दौड़े लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण बचाया नहीं जा सका। मौत से पत्नी और बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय मृतक इरशाद पुत्र शहजादे अहमद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरादाबादी गेट (दरबारे कलां) के निवासी थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे व दो बेटियां हैं। पेशे से चालक इरशाद छोटा हाथी वाहन चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह काम के सिलसिले में वह मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा गए थे। बता...