मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर हाईवे जाम कर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर कड़ा विरोध जताया। ब्लॉक प्रमुख पति डा. वीर सिंह सैनी के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यालय में एकत्र हुए और ब्लॉक कार्यालय से तिकोनिया बस स्टैंड तक बांग्लादेश के जिहादियों और बंगलादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अस्पताल रोड, तहसील रोड पालिका बाजार कोतवाली चौराहा शगुन चौराहा से होकर तिकोनिया बस स्टैंड तक जुलूस निकाला। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर जानकारी नारेबाजी करने के बाद पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हिंदू संगठनों बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ,भाजपा ,विश्व हिंदू प...