मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के परिपेक्ष्य में रविवार को रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज पसियापुरा पदार्थ में कार्यक्रम हुए। स्वयंसेवकों ने नगर क्षेत्र में पथ संचलन भी किया गया। वहीं श्रीनगर पत्थर खेड़ा के शिव मंदिर के पुजारी बच्चा बाबा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भेदभाव और द्वेष की भावना से काम नहीं करता यहां सभी सनातनी है न ही कोई छोटा-बड़ा है और जाति भेद नहीं है। हमें गर्व है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक महान वृक्ष की भांति काम करता है। दूल्हापुर स्थित नवजागरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग किया जाना चाहिए, इससे देश को बहुत लाभ पहुंचेगा और विदेशी ताकत कमजोर होंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, पूर्व विधानसभ...