मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर मिशन शक्ति के तहत सोमवार को कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज ठाकुरद्वारा में महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और जेंडर मुद्दों पर संवाद" का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार सिंह एवं कोतवाल संजय पांचाल ने मिशन शक्ति अभियान की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की भी वाहक बन रही है। इसके साथ ही कॉलेज में विद्यालयों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर समस्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों व प्रधानाचार्य तक के सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह, पुलिस क्षेत्राधि...