मुरादाबाद, जनवरी 25 -- सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर के मुख्य मार्ग से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे छात्र-छात्राएं जमकर नारेबाजी कर रहे थे। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को तहसील परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र आदि एकत्र हुए और पूरे नगर में जमकर नारेबाजी करते हुए जागरूकता रैली निकाली। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और स्वयं भी अपने नेतृत्व में रैली निकाली। रैली में शामिल छात्र छात्राएं बैनर और तख्तियां लेकर चलते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह मैं अपने संबोधन में कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होते हैं। मतदान के दौरान सभी काम छोड़कर देश और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अव...