मुरादाबाद, जुलाई 12 -- ठाकुरद्वारा। पुलिस प्रशासन ने सड़क पर लगे शनि बाजार को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जिससे पूरे दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन ने शरीफ नगर-सुरजन नगर हाईवे पर दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर शनि बाजार को मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट शिफ्ट कर दिया था, लेकिन मुख्य मार्ग से अधिक दूरी होने की वजह से जब ग्राहक वहां तक नहीं पहुंचे तो व्यापारियों ने चलचित्र ढाल चौराहा के निकट दुकान लगाना शुरू कर दी। जिससे जाम की स्थिति बनने लगी। शनिवार को भी ढाल चौराहा के निकट दुकान लगाई गईं, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। दिनभर वाहन रेंगते नजर आए। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने बताया कि शनि बाजार को पालिका की जमीन पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बहुत शीघ्र व्यापारियों और बुनकरों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...