मुरादाबाद, जून 11 -- कोतवाली क्षेत्र के लालापुर पीपलसाना निवासी किसान पर जानलेवा हमले के आरोपी के जेल जाने के बाद भड़के परिवार के लोगों ने एक बार फिर किसान पर हमला बोल दिया। पीड़ित किसान ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी सुनील कुमार पुत्र रमेश सिंह पर पुरानी रंजिश में हमला बोला गया था जिसमें सुनील कुमार गंभीर घायल हो गए थे। इस हम लेकर मुख्य अभियुक्त योगेंद्र के जेल जाने के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा योगेंद्र की जमानत खारिज कर देने से योगेंद्र के परिवार के लोग बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने 9 जून की शाम लगभग 6:00 बजे सुनील कुमार के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने सुनील कुमार और उनके परिवार के लोगों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने प...