मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। महीनेभर के भीतर दूसरी बार बारिश होने के बाद और नदियों के उफनाने से फसलें डूब गई हैं। डिलारी क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी का दबाव बढ़ने लगा है। मूंढापांडे क्षेत्र में सब्जी की खेती करने वालों का कहना है कि पानी और बढ़ा तो खेतों में कुछ भी नहीं बचेगा। मुरादाबाद, डिलारी, छजलैट, ठाकुरद्वारा, भगतपुर टांडा और मूंढापांडे क्षेत्र में अधिक फसलें डूबी हैं। रामगंगा नदी क्षेत्र यानी हरदासपुर से डिलारी की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर खेतों में पानी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। सलेमसराय, चटकाली, काजीपुरा, इस्लामनगर, मुस्तापुर, बढ़ेरा, हसनगढ़ी आदि गांव के किसान धान की डूबती फसल को लेकर चिंतित नजर आए। सलेमसराय के पूर्व प्रधान निरंकार सिंह ने बताया कि घर में रहने का मन नहीं कर रहा है। हर दिन खेत देखने आ रहा ...