प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ में ठाकुर जी और कृपालुजी की पालकी यात्रा निकली। सत्संग साधना भवन से निकली पालकी यात्रा पूरे भक्ति परिसर में भ्रमण कर गुरुधाम की परिक्रमा आरती, जयकारे संग समापन हुआ। सत्संग साधना भवन से लेकर पूरा भक्ति परिसर राधे-राधे से गूंजता रहा। कृपालु धाम मनगढ़ के सत्संग साधना भवन में मंगलवार सुबह गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर डॉ.श्यामा त्रिपाठी, डॉ.कृष्णा त्रिपाठी की अगुवाई में सत्संगियों ने पहले ठाकुर जी की आरती पूजन कर भोग लगाया। कृपालुजी की आरती-पूजन, भोग लगाने के बाद पालकी यात्रा शुरू की। एक पालकी में ठाकुरजी राधा रानी के साथ विराजे तो दूसरी पालकी में कृपालुजी। सत्संगियो ने पालकी कंधे पर रख कर यात्रा शुरू की तो सत्संगियों का उल्लास देखते बन रहा था। राधे-राधे संकीर्तन के साथ पालकी यात्र...