रांची, जनवरी 14 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड के मालशृंग गांव में मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को टुसू मेला सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के वरीय नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश और पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि टुसू मेला सभी संप्रदाय को जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इस दौरान विभिन्न गांवों की महिलाओं द्वारा चौड़ल लाया गया। मेला में समिति द्वारा नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका दर्शको ने देर शाम तक लुत्फ उठाया। मेला के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...