लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में अब गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। इमरजेंसी के साथ ही ठाकुरगंज अस्पताल में आईसीयू की सुविधा शुरू होने वाली है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि छह बेड आईसीयू के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक आईसीयू में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में रोजाना 30 से 40 मरीज भर्ती किए जाते हैं। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों में रोजाना तीन चार मरीज काफी गंभीर आते हैं, जिन्हें आईसीयू बेड की आवश्यकता होती है। ठाकुरगंज अस्पताल में आईसीयू बेड अभी नहीं है। ऐसे में गंभीर मरीजों को बलरामपुर, केजीएमयू या दूसरे चिकित्सा संस्थानों में आई...