किशनगंज, अक्टूबर 22 -- किशनगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मंगलवार को एक महत्वपूर्ण संवीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक डीडीसी कार्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा ने की, जबकि सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति ने बैठक को और अधिक अधिकारिक स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, नामांकन, प्रचार-प्रसार एवं मतदान प्रक्रिया संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदीप कुमार झा...