किशनगंज, दिसम्बर 29 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। आनंद मार्ग जागृति स्कूल परिसर में सोमवार को विधायक गोपाल अग्रवाल के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मार्ग के जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने की। इस अवसर पर आनंद मार्ग की ओर से सर्दी के प्रकोप से बचाव को लेकर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। स्वागत समारोह में जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने विधायक गोपाल अग्रवाल को बुके एवं आनंद मार्ग का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल अग्...