किशनगंज, अगस्त 21 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता। ठाकुरगंज पुलिस ने एक बड़ा साइबर क्राइम उजागर करते हुए आरोपी को पकड़, साइबर थाना किशनगंज के हवाले कर दिया है। यह कार्रवाई स्थानीय निवासी राजा कुमार गणेश की लिखित शिकायत के बाद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी संजय ली (50), देहरादून निवासी है, जिसके नेपाल, बंगाल और देहरादून से संपर्क हैं। पुलिस जांच में पता चला कि संजय लगातार अपना पता गलत बता रहा था। उसके पास से मिला आधार कार्ड भी संदिग्ध प्रतीत हुआ। शिकायतकर्ता राजा कुमार गणेश ने पुलिस को बताया कि राजा के मित्र अंश सिंहा के माध्यम से ट्रेन में आरोपी से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद 16 अगस्त को जीएसटी के रुपये मंगाने के नाम पर संजय ने राजा के खाते में 63,000 से अधिक भेजवाए। राजा ने बैंक से रकम निकालकर आरोपी को दे दी। बाद में बैंक ने रा...