किशनगंज, जुलाई 11 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर लगभग चार लीटर विदेशी शराब संग होम डिलीवरी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कृष्णा चौधरी भीमवालिस निवासी है। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर के प्याजपट्टी में एक भवन के समीप एक तस्कर अवैध विदेशी शराब सप्लाई करने के फिराक में है।जिसके बाद सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार ने सादे लिबास में आरोपी से ग्राहक बन के मिले।जैसे शराब तस्कर ने शराब की बोतले निकाली वैसे ही तस्कर को दबोच लिया है।आरोपी के पास से कुल बडा व छोटा 12 बोतल विदेशी शराब मिली है।आरोपी शराब तस्करी के आरोप में पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब व नशीली पर्दाथो के खिलाफ एसपी सागर कुमार के निर...