किशनगंज, दिसम्बर 26 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता शुक्रवार को अंचल अधिकारी ठाकुरगंज मृत्युंजय कुमार ने अग्निकांड से प्रभावित एक परिवार को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया। पीड़ित परिवार को आपदा राहत मद से मंजूर सहायता राशि औपचारिक रूप से उसके घर पर ही सौंपी गई। लाभार्थी के रूप में योगेन सिंह, पिता आमी लाल सिंह, ग्राम छिलाबारी, पंचायत सखुआडाली गुजरमारी, थाना ठाकुरगंज, जिला किशनगंज, बिहार को चेक दिया गया। चेक वितरण के दौरान स्थानीय राजस्वकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में क्षति का आकलन तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया गया। अंचल अधिकारी ने कहा कि आगजनी की घटना में जिन परिवारों को नुकसान हुआ है, उन्हें नियमानुसार शीघ्र राहत पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने वाले अन्य पीड़ितों...