किशनगंज, जनवरी 23 -- ठाकुरगंज। किशनगंज जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बुधवार रात ठाकुरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले थानाध्यक्ष कक्ष का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद आगंतुक कक्ष, सीरिस्ता व हाजत कक्ष में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में थानाध्यक्ष को व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया। एसपी संतोष कुमार ने लंबित कांडों की गहन समीक्षा की तथा हालिया पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने आगंतुक पंजी का बारीकी से अवलोकन किया और दैनिकी की रीयल टाइम इंट्री का भी निरीक्षण किया। थाने में व्याप्त अव्यवस्था को शीघ्र सुधारने का कड़ा निर्देश थानाध्यक्ष मकसूद आलम आशरफी को दिया। अपराध नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए कि अपराधी पुलिस को देखकर भागें तथा आम लोगों के आवेदनों पर तत्काल का...