किशनगंज, सितम्बर 2 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। सोमवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज में ईद मिलाद उन नबी को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जुलूस कमिटी के सदस्यों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुलूस में शामिल होने वाले कमिटी टीम के द्वारा किसी भी सूरत में डीजे का उपयोग नही किया जाएगा। डीजे पूर्णत: रोक रहेगी साथ ही भड़काऊ गाने बजाने पर रोक रहेगी । किसी भी के उपद्रव फैलाने वाले या फिर भ्रामक ता फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा। विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती हर मोर्चे पर की जाएगी। वाहनों की गति को नियंत्रण में बनाये रखने को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग किय...