गोड्डा, जनवरी 23 -- ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूर इलाके में स्थित हरि देवी रेफरल अस्पताल में एक गंभीर अनियमितता सामने आई है। यहां लंबे पैकेज पर सर्जन की नियुक्ति होने के बावजूद ऑपरेशन की सुविधा लगभग पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। इस स्थिति ने न केवल सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध थी, जिससे दूर-दराज के मरीजों को राहत मिलती थी। लेकिन सर्जन की नियुक्ति के बाद भी नियमित ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। मजबूरन मरीजों को गोड्डा सदर अस्पताल या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर अब कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। स्थानीय बु...