सहरसा, जुलाई 18 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के नन्दलाली गांव में बारिश के दौरान ठनका गिरने से चार मवेशी(भैंस) की एकसाथ मौत हो गई। बताया जाता है कि नन्दलाली गांव निवासी पशुपालक शंभु यादव अपने चारों मवेशी को चराने के लिये खेत की ओर गया हुआ था उसी समय बारिश होने लगी। बारिश के दौरान ही ठनका गिरने से चारों मवेशी की जहां मौत हो गई वहीं पशुपालक घटना में बाल-बाल बचे। चारों मवेशी की एकसाथ मौत होने से पशुपालक काफी चिंतित और परेशान थे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पशुपालक को समुचित मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित पशुपालक ने इस संबंध में अंचल कार्यालय एवं बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये समुचित पहल की मांग की है। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच कर आवश्यक पहल की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...