भभुआ, सितम्बर 20 -- अधौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक 50 वर्षीय यमुना सिंह अधौरा थाना क्षेत्र के गोइयां गांव निवासी रमन सिंह का पुत्र था। घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है। घटना की सूचना पर पहुंचे अधौरा थाना के एएसआई संजीत कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना से लेकर परिवार व घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। ए.स. गायब युवती का बेहोशी की हालत में भर्ती भभुआ। घर से पांच दिनों से गायब युवती को शनिवार की सुबह बरामद कर बेहोशी की हालात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामद 19 वर्षीया युवती कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है। सूचना पर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि 15 सितम्बर...