धनबाद, जुलाई 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। गुलीटांड़ निवासी संजय सोरेन की पत्नी चालमुनी सोरेन (30) की मौत रविवार को ठनका की चपेट में आने से हो गई। घटना महिला के मायके आंखद्वारा में हुई। घटना दिन तीन बजे की है। परिजनों का कहना है कि चालमुनी खेत में धनरोपनी कर रही थी। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ ठनका गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। खबर पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। खबर पाकर झामुमो केन्द्रीय सदस्य जग्गु महतो, भाकपा माले के चंदन भूमिहार पहुंचे। घटना की खबर फैलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतका को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को गुलीटांड़ ससुराल लाया गया है। शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गय...