शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- ठंड में चौराहे पर काम के लिए आने वाले मजदूरों को ठंड की वजह से काम नहीं मिल पा रहा वहीं काम न मिलने पर कुछ मजदूरों को आधी मजदूरी पर समझौता करके काम करने के लिए जाना पड़ता है नहीं आधे से ज्यादा मजदूर काम ना मिलने पर वापस घर को लौट जाते हैं। शहर में लाल इमली चौराहे पर आसपास लगभग बीस किलोमीटर दूर तक के मजदूर मजदूर सुबह काम की तलाश में खड़े होते हैं। वही इस समय शीतलहर का प्रकोप होने की वजह से मजदूरों को सामान्य दिनों की तरह से काम नहीं मिल पा रहा है।वहीं चौराहे पर काफ़ी देर तक खड़े रहने के बाद मजदूरों को जब कोई काम के लिए ले जाने आता है तो कभी-कभी उन्हें आधी मजदूरी पर समझौता करके जाना पड़ता है। वहीं 25 से 30 प्रतिशत तक मजदूर काम न मिलने की वजह से वापस घर चले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...