फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- औंग। ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रांजेक्शन, एटीएम कार्ड से पैसा निकालने का तरीका पुराना हो गया है। एक अजब गजब मामले में ठग ने अंगूठा लगाकर खाता साफ कर दिया। बैंक पहुंचे दंपत्ति ने खाता से पैसा गायब पाया तो स्तब्ध रह गए। पीड़ित ने साइबर में शिकायत दर्ज कराई है। औंग थाना क्षेत्र के अभयपुर मजरा नयाखेड़ा निवासी शिवकुमार परदेश में रहकर नौकरी करता है। जिसकी पत्नी रजनी गर्भवती है, जिससे पति परदेश से गांव लौटा था। मंगलवार को दंपत्ति यूपी ग्रामीण बैंक रानीपुर पैसा निकालने के लिए पहुंचे। खाता में पैसा गायब देख दंपत्ति हैरत में पड़ गए। पत्नी ने बताया कि करीब 20 दिन पहले जरुरत पड़ने पर दो हजार निकाला था। छानबीन में पता चला कि 13, 14 व 15 अक्टूबर को 10 हजार, 9500, 9800 की राशि खाते से साइबर ठग द्वारा उड़ा ली गई। सबसे अहम बात तो यह है कि ठग...