बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- अस्थावां, निज संवाददाता। दिल्ली पुलिस साइबर ठग की तलाश में थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से ठग के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। दिल्ली की साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि साइबर अपराध से जुड़े एक मामले का आरोपित ओइयाव गांव में छिपा हुआ है। स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की गयी। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...