शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- नगर के मोहल्ला तरती बाजार के रहने वाले विनीत कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका एक खाता शाहजहांपुर रोड स्थित बैंक में चल रहा था। खाते के साथ ही क्रेडिट कार्ड भी मिला हुआ था। शनिवार को किसी अज्ञात ने उसके खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए। बैंक के द्वारा फोन कर पेमेंट के लिए पूछे जाने पर मेरे द्वारा मना किया गया और मैंने बैंक जाकर देखा कि मेरे खाते से दो लाख रुपए निकल गए और मेरे क्रेडिट कार्ड से चौहत्तर हजार रुपए का लोन भी ले लिया गया। पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...