गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की राहत एनक्लेव कॉलोनी निवासी सुनार के खाते से ठगों ने चार दिन पहले करीब 68 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को सुबह फोन पर आए मैसेज से ठगी की जानकारी हुई। मामले की शिकायत साइबर सैल और बैंक के अधिकारियों से की है। राहत एनक्लेव कॉलोनी निवासी मो इरशाद की घर के पास सुनार की नसंबदी कॉलोनी में ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात तबीयत खराब होने पर वह पास के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आए थे। घर आने के बाद वह दवाई खाकर सो गए थे। अगले दिन सुबह उठने पर फोन पर आए मैसेज देखा। फोन पर तीन बार में खाते से करीब 68 हजार रुपये कटने के मैसेज आए हुए थे। ठगों ने उनके खाते को खाली कर दिया था। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर अपराध 1930 व बैंक अधिकारियों से की। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश ...