गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के उसिया गांव की महिला से ठगों ने 84 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उसिया गांव निवासी अंजुम खां पत्नी सरिक हुसैन से ठगों ने यूपीआई आईडी लिंक भेज 84 हजार रुपये ठग लिए। आठ सितंबर को अंजुम के मोबाइल पर ठगों ने फोन किया था। कहा कि छह हजार रुपये प्रति बच्चे सरकारी योजना का आया हुआ है। ठगों ने यूपीआई आईडी का लिंक भेजा। बताया गया कि लिंक को खोले। योजना के तहत 6000 रुपये मिलेंगे। इसके बाद अजुंम ने यूपीआई आईडी के लिंक को खोला तो 84 हजार रुपये खाते से समाप्त हो गए। थाना निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...