नोएडा, अक्टूबर 4 -- एनआरआई डॉक्टर की शिकायत पर जांच शुरू पीड़ित ने बिल्डर प्रोजेक्ट में तीन दुकानें खरीदी थीं ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक एनआरआई डॉक्टर ने एक बिल्डर कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बिल्डर के निदेशक समेत बारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नोएडा सेक्टर 36 निवासी डॉक्टर गुरप्रीत सिंह अमेरिका में रहते हैं। डॉक्टर गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक बिल्डर के कमर्शियल प्रोजेक्ट में तीन दुकानें खरीदी थी। इसके बाद बिल्डर ने यह प्रोजेक्ट दूसरे बिल्डर को हस्तांतरित कर दिया गया। दुकान बुक करते समय तय हुआ कि निवेशक को प्रति माह किराया दिया जाएगा। पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक बिल्डर ने दुकानों की रजिस्ट्री के बाद उन्हें करीब 36 महीने तक दुकानों का किराया नहीं ...