फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में बैंक खाता उपलब्ध करवाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने इस मामले में जोधपुर निवासी धर्मेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धर्मेंद्र सोनी ने गोकुल नाम के व्यक्ति से बैंक खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। पूर्व में आरोपी गोकुल (बैंक खाताधारक) अजय, महावीर को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गोकुल के बैंक खाता में ठगी के 30 लाख रुपये आये थे। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-सात डी, निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया कि 14 से 18 तक अक्तूबर कथित डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन, डीसीपी...